शाहजहांपुर, 10 अगस्त एएनएस) । यूपी के शाहजहांपुर जिले में रक्तदान करने के डर से भागे अपने पिता की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची एक किशोरी को एक सिपाही ने अपना खून देकर उसकी जिंदगी बचाई।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद बताया कि अल्लाहगंज इलाके की रहने वाली सविता नामक 17 वर्षीय लड़की रविवार को थाने पहुंची और पुलिसकर्मियों से कहा कि वह बीमार है तथा उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उसे खून की खासी कमी है और अगर जल्द ही उसे रक्त नहीं चढ़ाया गया तो कुछ भी हो सकता है।
उन्होंने बताया कि किशोरी ने रोते हुए पुलिसकर्मियों से कहा कि उसका और उसके पिता का रक्त समूह एक ही है लेकिन रक्तदान करने की बात आई तो उसका पिता घर से भाग गया।
आनंद ने बताया कि थाना अल्लाहगंज प्रभारी मान सिंह ने उन्हें पूरी बात बताई। इस बारे में जब पुलिसकर्मियों से बात की गई तो राशिद खान नामक सिपाही रक्तदान के लिए तैयार हो गया और अस्पताल पहुंचकर उस लड़की को अपना एक यूनिट खून दिया।
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्य के लिए राशिद को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है।