गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 45 नृत्य शैलियों के 5,000 से ज्यादा कलाकार देंगे प्रस्तुति

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 20 जनवरी (ए) भारत की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करते हुए 45 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 5,000 से अधिक कलाकारों का एक समूह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रस्तुति देगा।

अधिकारियों ने कहा कि ‘जयति जय मम भारतम’ शीर्षक वाले इस कार्यक्रम की परिकल्पना संस्कृति मंत्रालय और संगीत नाटक अकादमी द्वारा की गई है और इसे गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत किया जाएगा।