पलक्कड़ (केरल), 24 मई (ए) केरल पुलिस की सतर्कता शाखा ने कथित रूप से रिश्वत लेते हुए पकड़े गए एक ग्रामीण अधिकारी के किराए के आवास की तलाशी के दौरान मंगलवार को नकदी और एक करोड़ रुपये से अधिक के बैंक जमा दस्तावेज बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.
छापेमारी दल में शामिल केरल पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) के एक अधिकारी ने कहा कि पलक्कयम गांव के एक क्षेत्र सहायक सुरेश कुमार को एक अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया था।.उन्होंने बताया 50 वर्षीय आरोपी को मंगलवार सुबह कथित तौर पर 2,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।
उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिकारियों ने मन्नारक्कड़ शहर में उसके किराए के कमरे की तलाशी ली और 35 लाख रुपये से अधिक की नकदी, लगभग 45 लाख रुपये की बैंक सावधि और 25 लाख रुपये के वेतन खाते के दस्तावेज बरामद किए इसके अलावा आरोपी के कमरे से 17 किलोग्राम सिक्के भी जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच की आवश्यकता है।