घरेलू क्रिकेट तब शुरू होगा जब हालात सुरक्षित होंगे: गांगुली ने बीसीसीआई राज्य इकाईयों से कहा

खेल
Spread the love

दिल्ली, 22 अगस्त (ए) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सभी राज्य संघों को आश्वस्त किया कि घरेलू क्रिकेट तभी शुरू होगा जब कोविड-19 महामारी के बीच हालात सुरक्षित होंगे लेकिन उन्होंने सत्र शुरू होने की तारीख नहीं बतायी।

सामान्य हालात में घरेलू सत्र अगस्त में शुरू होता है लेकिन महामारी के कारण कैलेंडर गड़बड़ा गया है और गांगुली के गुरूवार को राज्य संघों को भेजे गये पत्र में स्पष्ट हो गया कि बोर्ड ने अभी तारीख तय नहीं की है।

घरेलू सत्र के अब सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से शुरू होने की उम्मीद है जो नवंबर के तीसरे हफ्ते से शुरू हो सकता है।

गांगुली ने मान्यता प्राप्त सदस्य संघों के अध्यक्ष और सचिवों को पत्र में लिखा, ‘‘बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के पूरे प्रयास कर रहा है कि जैसे ही हालात ठीक हों, घरेलू क्रिकेट बहाल हो जाये। खिलाड़ियों के अलावा घरेलू क्रिकेट में शामिल होने वाले अन्य लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा बीसीसीआई के लिये सबसे अहम है और हम सभी पहलुओं पर लगातार नजर रखे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी सदस्यों को भविष्य में अगले कदमों के बारे में सूचित किया जायेगा और घरेलू क्रिकेट बहाल करने से पहले सुझाव लिये जायेंगे। ’’

गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई को उम्मीद है कि कोविड-19 हालात अगले कुछ महीनों में सुधर जायेंगे और घरेलू क्रिकेट सुरक्षित माहौल में शुरू हो पायेगा।

बीसीसीआई प्रमुख ने सदस्यों को भारत की भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) की प्रतिबद्धताओं के बारे में भी जानकारी दी जिसमें इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा और 2021 के शुरू में इंग्लैंड की मेजबानी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि भारत अगले साल टी20 विश्व कप और 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी को तैयार है।

गांगुली ने कहा, ‘‘बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम अपनी एफटीपी की प्रतिबद्धताओं को पूरा करना जारी रखेगी। सीनियर भारतीय पुरूष टीम इस साल दिसंबर में होने वाली श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया जायेगी और हम अगले साल फरवरी के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये देश में लौटेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 और 2023 में 50 ओवर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा। ’’

पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि भारतीय महिला टीम के दौरे पर चर्चा चल रही हैं लेकिन इसके बारे में और कुछ नहीं बताया।