छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से होगी धान की खरीद छत्तीसगढ़ रायपुर November 18, 2020November 18, 2020Asia News ServiceSpread the loveरायपुर, 18 नवम्बर (ए) छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से किसानों से धान की खरीद की जाएगी और राज्य के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने इसके लिए अधिकारियों से सभी तैयारियां पूरी करने को कहा है।