रायपुर, 11 सितंबर (ए) छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 12 सितंबर यानी मंगलवार से ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू करेगी। यात्रा 87 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी और इस दौरान पार्टी भूपेश बघेल सरकार के कथित भ्रष्टाचार को तथा केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं को जानता के सामने रखेगी। भाजपा नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.
