वाशिंगटन, नौ सितंबर (ए) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी राज्य टेक्सास के डलास में कहा कि विपक्ष जनता की आवाज होता है। उन्होंने रेखांकित किया कि विपक्ष का ध्यान विशेष रूप से लोगों के दृष्टिकोण को ‘‘सावधानीपूर्वक’’ और ‘‘संवेदनशील तरीके से’’ समझने के बाद उनसे जुड़े मुद्दों को उठाने पर होता है।लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी अमेरिका की चार दिवसीय अनौपचारिक यात्रा पर हैं।
