जम्मू-कश्मीर में चुनावों की घोषणा पर बोले उमर अब्दुल्ला, ‘‘देर आए दुरुस्त आए’’

राष्ट्रीय
Spread the love

श्रीनगर, 16 अगस्त (ए) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा का स्वागत किया और इसे ‘देर आए दुरुस्त आए’ वाला कदम बताया।

अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कुछ समय पहले निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। जम्मू-कश्मीर के लोग लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। देर आए दुरुस्त आए।”

निर्वाचन आयोग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे और मतगणना चार अक्टूबर को होगी।