जम्मू-कश्मीर में बस खाई में गिरी, 11 लोग घायल राष्ट्रीय January 3, 2021January 3, 2021Asia News ServiceSpread the loveभद्रवाह (जम्मू-कश्मीर), तीन जनवरी (ए) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में रविवार को यात्री बस के फिसलकर गहरी खाई में गिरने से कम से कम 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।