सोनभद्र (उप्र): 13 अप्रैल (ए) सोनभद्र जिले के कर्मा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित तालाब में नहाते समय डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बंदरदेवा गांव निवासी महेन्द्र का सात वर्षीय पुत्र शुभम बैगा और दिनेश का पुत्र शंभू बैगा (10) शनिवार शाम को घर से निकले थे लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे तो परेशान परिजनों ने उनकी खोज शुरू की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला।