तीन बिजली वितरण कंपनियों के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के अध्यक्षों ने शपथ ली

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (ए) दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) के अध्यक्ष न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) शबीहुल हसनैन ‘शास्त्री’ ने शहर में बिजली वितरण कंपनियों के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के नए अध्यक्षों को पद की शपथ दिलायी।

बिजली वितरण कंपनियों के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के जिन नवनियुक्त अध्यक्षों को शपथ दिलाई गयी, उनमें टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के मुकेश श्रीवास्तव, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के पीके सिंह और नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के राज कुमार चौहान शामिल हैं।

डीईआरसी ने एक बयान में बताया कि सभी तीनों अध्यक्ष पूर्व जिला न्यायाधीश हैं।

उसने बताया कि दिल्ली में चार बिजली वितरण कंपनियों के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच 2004 से काम कर रहे हैं।

डीईआरसी ने कहा कि कोई भी उपभोक्ता मीटर, बिल, कनेक्शन काटने तथा अन्य मामलों से जुड़े मुद्दों पर उनसे संपर्क कर सकता है। अगर कोई उपभोक्ता इन मंचों के निर्णय से संतुष्ट नहीं होता है तो वह बिजली संबंधी लोकपाल के पास जा सकता है।