दिल्ली के संगम विहार में युवक पर चाकू से हमला, नाबालिग समेत दो पकड़े गए

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 21 फरवरी (ए) दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में 19 वर्षीय लड़के पर चाकू से हमला किया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को हुई जब संगम विहार निवासी रेहान पर एक किशोर समेत तीन लोगों ने हमला किया।उन्होंने बताया कि रेहान के बयान के अनुसार, करीब एक महीने पहले गुगलू के साथ उसका झगड़ा हुआ था, जिसके दौरान उसने युवक की पिटाई कर दी थी।पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को जब रेहान मस्जिद वाली गली में गया तो गुगलू और दो अन्य लोगों ने उससे भिड़कर उस पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि हमले के दौरान उनमें से एक ने रेहान के सीने में चाकू घोंप दिया।

नेब सराय पुलिस थाने में चाकू मारने की सूचना देने वाली एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई और रेहान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि उनके बयान और प्रारंभिक जांच के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

जांच के दौरान पुलिस ने गुगलू और एक अन्य किशोर को पकड़ लिया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।