नयी दिल्ली, 27 जुलाई (एएनएस )। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.31 लाख से अधिक हो गई। इसके अलावा बीते 24 घंटे में छह रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,853 हो गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार दोपहर जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
राजधानी में रविवार को संक्रमण के 1075 नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली में फिलहाल 10,994 रोगियों का इलाज चल रहा है। रविवार को इनकी संख्या 11,904 थी।