देश भर में दिवाली की धूम,रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया हर कोना

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (ए)। पूरे देश में दीपों का त्योहार दीवाली बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुराई पर अच्छाई के इस त्योहार में पूरे देश का कोना-कोना रोशनी से जगमगाया है। दिवाली के त्योहार पर राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रकाश और उमंग के इस पवित्र त्योहार पर, हम ज्ञान और ऊर्जा के दीपक को प्रज्ज्वलित करते हुए जरूरतमंद लोगों के जीवन में भी खुशियां लाने का प्रयास करें।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं इस महापर्व पर सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हूं।’’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दीपावली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और उनके जीवन में खुशी, स्वास्थ्य और सौहार्द की कामना की। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने धनखड़ के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!’’ उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ दीप्तिमान प्रकाश का यह पर्व, हमारे जीवन में ज्ञान, शुभता और समृद्धि लाए। जगमगाते दीयों की आभा, हमारे देश को आशा, खुशी, स्वास्थ्य और सौहार्द से प्रकाशित करे।’’
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी दीपावली पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बिरला ने ट्वीट किया, ‘‘ उत्साह और उमंग के महापर्व दीपोत्सव ‘दीपावली’ पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि आये और सबका कल्याण हो।’