देश में कई जगह दिखा आंशिक सूर्य ग्रहण, खगोल प्रेमियों ने टकटकी लगाकर देखी सूरज की आंख मिचौली राष्ट्रीय October 25, 2022October 25, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (ए) देश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण देखा गया और खगोल विज्ञान प्रेमियों ने चंद्रमा द्वारा सूर्य के प्रकाश दायरे को ढक देने के इस आकाशीय नजारे को टकटकी लगा कर बड़ी रुचि के साथ देखा।.