नई दिल्ली, 27 जनवरी एएनएस। भारत में एक बार फिर से कोरोना कहर घट बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटो में 12,689 नए कोरोना वायरस मामलों के साथ भारत के कुल मामले 1,06,89,527 हो गए। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भारत में 137 नई मौतें हुई और इसी के साथ ही पूरे देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,53,724 हो गया।
इसके अलावा अगर देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में मामलों की कमी के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,76,498 पर आ गई है। वहीं अगर कुल डिसचार्ज मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में नए डिस्चार्ज के मामले 1,03,59,305 पर पहुंच गए हैं।
