सूरत,24 दिसंबर (ए)। गुजरात के सूरत में शनिवार शाम ‘बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’(बीआरटीएस) की दो बसों के बीच चार दोपहिया वाहनों के आने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त पिनाकिन परमार ने बताया कि एक बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे उसके पीछे आ रहे चार दो-पहिया वाहनों की उससे टक्कर हो गई। तभी पीछे आ रही एक अन्य बस ने भी उन्हें टक्कर मार दी।