चंडीगढ़, 30 जून (ए) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने देश के उत्तरी क्षेत्र में गिरोहों के नेटवर्क के खिलाफ समय पर सूचना साझा करने और समन्वित कार्रवाई के लिए शुक्रवार को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ की पुलिस के साथ सामूहिक संस्थागत तंत्र की स्थापना की घोषणा की।.
एनआईए और तीनों राज्यों के पुलिस बल से प्रतिनिधि अधिकारियों के साथ ‘ज्वाइंट लिस्टिंग कमेटी’ की स्थापना और उत्तरी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय विभिन्न आपराधिक गिरोहों के नेटवर्क का खाका तैयार करने का भी फैसला किया गया।.प्रवक्ता ने कहा कि इन क्षेत्रों में संगठित अपराधों और अपराधियों के मुद्दे के समाधान के लिए सभी हितधारकों की मासिक बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
एनआईए महानिदेशक दिनकर गुप्ता की अध्यक्षता में हरियाणा के पंचकूला में आयोजित एक उच्च स्तरीय अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में ये निर्णय लिए गए।
बयान के अनुसार, बैठक के दौरान उत्तरी राज्यों में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों और संगठनों के नेताओं और सदस्यों की गतिविधियों तथा उनसे जुड़े विभिन्न आपराधिक मामलों में जारी जांच पर चर्चा हुई