बेंगलुरु,31 दिसंबर (ए)।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा करने के लिए दिल्ली बुलाया है।
सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे दिल्ली बुलाया गया है। उन्होंने मुझे आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा करने के लिए बुलाया है।’’
बोर्ड और निगमों के अध्यक्षों की नियुक्तियों से जुड़े एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सूची को अंतिम रूप दे रही है।
उन्होंने कहा,‘‘पहले हमने विधायकों को नियुक्त करने के बारे में सोचा था, लेकिन अब पार्टी कार्यकर्ताओं को भी नियुक्त करने की मांग हो रही है। इसलिये, हम एक सूची बना रहे हैं।’’