पुलिस का हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: दो सितंबर (ए) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को अजमेर में पुलिस के हेड कांस्टेबल को कथित तौर पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार, पुलिस थाना आदर्श नगर के हेड कांस्टेबल सुरेश चंद को गिरफ्तार किया गया है।इसमें कहा गया है कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरुद्ध दर्ज मामले में राजीनामा करवाने की एवज में आरोपी हेड कांस्टेबल सुरेश चंद 10 हजार रुपये रिश्वत मांगकर उसे परेशान कर रहे हैं।

टीम ने शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को आरोपी हेड कांस्टेबल को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ समेत अन्य कार्रवाई की जा रही है।