लखनऊ: छह अप्रैल (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार शाम को गाजियाबाद में मालीवाड़ा चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में रोड शो किया।प्रधानमंत्री मोदी जिस वाहन पर सवार हुए उसे फूलों से सजाया गया।लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का उत्तर प्रदेश में यह पहला रोड शो है जिसमें मोदी के रथ पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग सवार रहे।