बर्ड फ्लू : मथुरा में गठित की गई टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश मथुरा January 13, 2021January 13, 2021Asia News ServiceSpread the loveमथुरा, 13 जनवरी (ए) उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर घोषित किए गए अलर्ट के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं और पशुपालन एवं वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। मथुरा जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय टास्क फोर्स गठित की गई है।