बस में आग लगने पर इसकी खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाई : हादसे में बचे यात्री ने सुनाई आपबीती राष्ट्रीय July 1, 2023July 1, 2023Asia News ServiceSpread the loveबुलढाणा, एक जुलाई (ए) महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात हुई बस दुर्घटना में जीवित बचे एक यात्री ने बताया कि उसने और कुछ अन्य यात्रियों ने बस की खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाई।.