अररिया, 29 अगस्त एएनएस। बिहार के अररिया जिले में फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सहबाजपुर में शुक्रवार रात असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है।
असामाजिक तत्वों ने इन धार्मिक स्थलों के समीप आपत्तिजनक सामान फेंक दिया और वहां पर कुछ अमर्यादित शब्द भी लिख दिया। शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और श्रीराम सेना के प्रदीप देव की अगुवाई में हंगामा प्रदर्शन शुरू हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे। डीएसपी ने कहा कि यह किसी सिरफिरे का काम है। उन्होंने लोगों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की।