बिहार चुनाव: तेजस्वी ने राघोपुर से किया नामांकन

पटना बिहार
Spread the love


पटना, 14 अक्टूबर एएनएस। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को हाजीपुर के हाई प्रोफाइल सीट राघोपुर से अपना नामांकन दाखिल किया। राघोपुर से उनके सामने होंगे सतीश यादव। सतीश यादव वहीं हैं जिन्होंने 2010 में राबड़ी देवी को चुनाव में शिकस्त दे दी थी। इससे पहले, पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी। उन्होंने कहा, वैसे तो हम राघोपुर से नामांकन भरने जा रहे हैं, लेकिन नीतीश जी नालंदा की किसी सीट से नामांकन करें तो वह भी वहां से नामांकन करेंगे। 

तेजस्वी ने कहा है कि 2015 में जेडीयू के साथ हमारा गठबंधन था और हमलोगों ने नीतीश को सीएम बनाने के लिए वादा किया था। जो हमने पूरा करके दिखाया और उनको सीएम बना दिए। इस बार हम वादा कर रहे हैं कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट की बैठक में दस लाख युवाओं को रोजगार देंगे ये मेरा वादा है। 
गौरतलब है कि, नालंदा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है। इसके अलावा नीतीश कुमार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ते हैं, वह लगातार बिहार विधानपरिषद के सदस्य (एमएलसी) चुने जाते रहे हैं ।