बिहार में कोरोना वायरस से आठ और मरीजों की मौत पटना बिहार October 21, 2020October 21, 2020Asia News ServiceSpread the loveपटना, 21 अक्टूबर (ए) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,019 पहुंच गई जबकि इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,08,238 हो गयी है ।