पटना,06 अक्टूबर एएनएस। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू के बीच सीट बंटवारे का औपचारिक एलान मंगलवार को हो गया। दोनों दलों ने आज शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेस कर इसकी घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बैठक हुई। बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, सुशील मोदी समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।
