भारत ने 15 ओवर तक तीन विकेट पर 46 रन बनाये

राष्ट्रीय
Spread the love

दुबई: दो मार्च (ए) भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के आखिरी मैच में रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शुरुआती 15 ओवर में तीन विकेट पर 46 रन बना लिये है।

श्रेयर अय्यर (11) के साथ अक्षर पटेल (05) क्रीज पर मौजूद है।कप्तान रोहित शर्मा ने 15 और विराट कोहली ने 11 रन का योगदान दिया।न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने दो जबकि काइल जैमीसन ने एक विकेट लिया है।