भारत ने 54 हजार करोड़ रुपये के सैन्य साजो सामान की खरीद को मंजूरी दी राष्ट्रीय March 20, 2025March 20, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 20 मार्च (ए) भारत ने बृहस्पतिवार को 54,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सैन्य साजो सामान की खरीद को मंजूरी दी। इसमें हवाई हमला चेतावनी और नियंत्रण विमान प्रणाली, टॉरपीडो और टी-90 टैंकों के लिए इंजन शामिल हैं।