मंच पर प्रधानमंत्री तथा केंद्र के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री प्रदर्शित करने पर उच्च न्यायालय के दो अफसर निलंबित राष्ट्रीय January 27, 2024January 27, 2024Asia News ServiceSpread the loveकोच्चि: 27 जनवरी (ए) केरल उच्च न्यायालय ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक स्टेज शो के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री प्रदर्शित करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्र सरकार की आलोचना करने के लिए अपने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।