महाराष्ट्र: भाजपा 14 पर, शिवसेना (यूबीटी) नौ पर, कांग्रेस और शिवसेना सात-सात सीट पर आगे

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई: चार जून (ए) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतों की गिनती के प्रारंभिक रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 14 सीट पर, वहीं शिवसेना (यूबीटी) नौ सीट पर आगे हैं। राज्य में कांग्रेस और शिवसेना को सात-सात सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है।

विपक्षी महा विकास आघाडी में कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के साथ शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद पवार) सात सीट पर आगे है।

उप मुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राकांपा, एआईएमआईएम तथा एक निर्दलीय उम्मीदवार एक-एक सीट पर आगे हैं।

अभी तक राज्य की 48 में से 47 लोकसभा सीट के लिए रुझान मिले हैं।

राज्य की 48 लोकसभा सीट के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई और पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे पर बढ़त बना ली है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े हैं और वह मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भूषण पाटिल के मुकाबले आगे हैं।

बारामती संसदीय क्षेत्र से राकांपा संस्थापक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार पर बढ़त बना रखी है।

कल्याण सीट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं।

ठाणे सीट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी सहयोगी नरेश म्हास्के भी आगे हैं।