अकोला, सात अक्टूबर (ए) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत करने के लिए काफी धनराशि का आवंटन किया है तथा जरूरतमंदों के इलाज के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।.
फडणवीस ने कहा कि इस साल के बजट में सरकार ने राज्य के हर जिले में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की है तथा 14 जिलों में ये संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं एवं अन्य जिलों में ऐसे संस्थानों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।.