शाहजहांपुर , 23 अगस्त (एएनएस )। यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक महिला का कथित रूप से यौन शोषण करने के आरोप में एक थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने रविवार को बताया कि हाल में उनके कार्यालय में 28 वर्षीय एक महिला ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि वह करीब एक महीने पहले किसी काम से कलान क्षेत्र के थानाध्यक्ष सुनील शर्मा से मिलने गई थी।
उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि शर्मा ने उसे मदद का झांसा देते हुए करीब एक महीने तक उसका यौन शोषण किया।
आनंद ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित करके प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम को सौंपी गई है।