बहराइच: 17 नवंबर (ए) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नेपाल से सटे रूपईडीहा इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने मानव तस्करी रोधी इकाई के साथ मिलकर नेपाली मूल की दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके चंगुल से 13 वर्षीय एक नेपाली लड़की को मुक्त कराया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, लड़की को गोवा ले जाया जा रहा था।एसएसबी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, शनिवार देर शाम 42वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच की खुफिया इकाई को नेपाल की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को गोवा ले जाने की कोशिश किये जाने की सूचना मिली थी।
बयान में बताया गया कि सूचना मिलने के बाद एसएसबी के जवानों और मानव तस्करी रोधी इकाई ने निरीक्षण अभियान शुरू किया।
बयान के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान टीम को नेपाल की रहने वाली दो महिलाओं के साथ एक नाबालिग लड़की मिली।
बयान में बताया गया कि संदेह होने पर बल ने महिलाओं से गहन पूछताछ की, जिसमें खुलासा हुआ कि दोनों महिलाएं उस लड़की को तस्करी कर गोवा ले जाने की कोशिश कर रही थीं।
एसएसबी के मुताबिक, गिरफ्तार महिलाओ की पहचान कोपिला सार्की (28) व सावित्रा सार्की (29) के रूप में हुई है।
बयान में बताया गया कि बरामद नाबालिग लड़की की पहचान हो गयी है और वह भी नेपाल की ही रहने वाली है।
बयान के मुताबिक, दोनों महिलाओं और नाबालिग लड़की को कार्रवाई के लिए नेपाल पुलिस की उपस्थिति में वहीं के एक सामाजिक संगठन को सौंप दिया गया है