मुंबई, चार जनवरी (ए) मुंबई के उपनगर विक्रोली में बुधवार दोपहर 25 मंजिला एक इमारत में लिफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।.
उन्होंने बताया कि पूर्वी मुंबई उपनगर के स्टेशन रोड स्थित सिद्धिविनायक सोसाइटी में दोपहर करीब 1.30 बजे हुई दुर्घटना के समय कांच के केबिन वाली लिफ्ट में चार लोग सवार थे तथा गिरने के बाद वे भू-तल पर लिफ्ट में फंस गए। सूचना पर दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लिफ्ट का दरवाजा खुलवाया।.