मुंबई में बिल्डर की हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love

मुंबई, 17 अगस्त (एएनएस )। मुंबई के जुहू इलाके में सोमवार तड़के एक अज्ञात व्यक्ति ने बंगले के बाहर ही बिल्डर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

पीड़ित अब्दुल मुनाफ शेख अल-शोफी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह नमाज अदा करने के बाद कार से घर लौटे और जैसे ही गाड़ी से उतरे अपराधी ने उनके गले पर चाकू से वार किया और कई बार शरीर पर चाकू से प्रहार किए। शेख ने इसके बाद अपने घर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन दरवाजे पर ही गिर गए।

कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति टोपी पहने बिल्डर पर हमला करता हुआ दिखा है लेकिन उसमें हमलावर का चेहरा स्पष्ट नहीं है।

शेख की कंपनी ने मुंबई मे कई इमारतों का निर्माण किया और वह स्लम रिहेबिलियेशन अथॉरिटी (एसआरए) की परियोजनाओं से भी जुड़े थे। वह सुरक्षाकर्मियों के साथ ही बाहर जाते थे, लेकिन सोमवार सुबह वह बिना सुरक्षाकर्मी के ही बाहर निकले थे।