लखनऊ: छह अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एक दीवार से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य शख्स घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
जानकीपुरम थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उपेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान जानकीपुरम सेक्टर-7 निवासी विजय (26) के तौर पर हुई है जबकि उसका दोस्त ललित (30) घायल है।उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि बाइक बहुत तेज़ गति से चल रही थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिल पर चेहरे पर मास्क पहनकर स्टंट कर रहे थे। पुलिस को संदेह है कि दुर्घटना तब हुई जब विजय के चेहरे पर लगे मास्क के कारण चौराहे पर उसकी दृष्टि बाधित हो गई, जिससे वह मोटरसाइकिल पर नियंत्रण खो बैठा।
पुलिस ने बताया कि बाइक एक बाउंड्री वॉल से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विजय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त ललित गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।