गोरखपुर, 26 नवंबर एएनएस। यूपी के विशेष दौरे पर आए भारत में फ्रांस के राजदूत एमैनुएल लेनायं गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। एमैनुएल लेनायं ने मुख्य मंदिर में दर्शन किया और मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान वह ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वरों के स्माधि स्थल और भीम सरोवर पर भी गए। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
एमैनुएल लेनायं यूपी के विशेष दौरे पर हैं। कल उन्होंने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि उनके बीच सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने और भारत-फ्रांस के बीच सम्बन्धों को बढ़ावा देने में उत्तर प्रदेश के भावी योगदान पर चर्चा हुई।
