यूपी में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 51 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,10 अगस्त (एएनएस)। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस  से 51 लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से 51 लोगों की मृत्यु हो गई। इस प्रकार प्रदेश में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,120 हो गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के 47,878 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से 19,635 लोग गृह-पृथक-वास में हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में गृह-पृथक-वास में रहने वाले मरीजों की कुल संख्या 32,774 हो गई है जिनमें से 13,139 लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में 91020 नमूनों की जांच की गई।