लखनऊ, 25 दिसम्बर एएनएस। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल एवं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,43,410 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 2,31,16,081 सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1236 नए मामले आए हैं जबकि इसी अवधि में संक्रमण से ठीक होने के कारण 1342 लोग डिस्चार्ज भी किए गए हैं। अब तक कुल 5,55,544 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। दोनों अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 16,159 कोरोना के एक्टिव मामले में से 7317 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,663 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में भी अपना इलाज करा रहे हैं जबकि प्रदेश में आज कोविड-19 की रिकवरी दर 95.78 प्रतिशत रही।
