यूपी में कोरोना वायरस के 3946 से नए मामले,कुल संख्या 4लाख 6हजार पार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 02 अक्टूबर एएनएस। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3946 नए मामले सामने आए हैं। 46 दिन बाद राज्य में संक्रमण एक 4000 हजार से कम मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले 17 अगस्त को यूपी में 3798 मामले सामने आए थे। वहीं 12 सितंबर को राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 6901 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी। शुक्रवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 3946 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 4 लाख 06 हजार 995 तक पहुंच गई है। इसमें से 3 लाख 51 हजार 966 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 86.47 प्रतिशत हो गया है। राज्य में कोरोना से अब तक 5917 लोगों की मौत हुई है।