लखनऊ,26 जुलाई एएनएस। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बेकाबू हो गई है और रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में कोरोना के नए मामलों ने रविवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहली बार नए केस की संख्या तीन हजार को पार कर गई। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल 3260 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले सबसे ज्यादा केस कल सामने आए थे। शनिवार को राज्य में संक्रमितों की संख्या 2984, शुक्रवार को 2712, गुरुवार को 2529, बुधवार को 2308 और 19 जुलाई को 2250 रही थी।