यूपी में चौबीस घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 2728 नए मामले,36 की मौत उत्तर प्रदेश लखनऊ October 15, 2020October 15, 2020Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ, 15 अक्टूबर (एएनएस )। उत्तर प्रदेश में पिछले 28 घंटे के दौरान कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में 47 फीसद की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बृहस्पतिवार को दी।