लखनऊ ,आठ जनवरी (ए)। उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। आज फिर से शासन ने छह डीआईजी समेत 14 और आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। बुधवार को डीजीपी मुख्यालय ने तबादला सूची जारी की है। इस तबादला सूची में नए वर्ष में पदोन्नति पाने वाले 14 अधिकारियों को उनके कार्यस्थल पर ही नई नियुक्ति प्रदान की गई है। वर्तमान में इतनी अधिक संख्या में पुलिस विभाग में किए गए आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अन्य अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। इनमें एसपी से डीआईजी के पद पर प्रोन्नत हुए 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. धर्मवीर सिंह, 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार, डा.अरविंद चतुवेर्दी, दिनेश सिंह, अरविंद कुमार मौर्य व सुभाष चन्द्र शाक्य के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पीपीएस संवर्ग से आईपीएस संवर्ग में पदोन्नति पाने वाले आठ अधिकारी भी शामिल हैं। इनमें समीर सौरभ, मु.इरफान अंसारी, रश्मि रानी, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विश्वजीत श्रीवास्तव, अमृता मिश्रा व मायाराम वर्मा को भी उनके तैनाती स्थल पर ही एसपी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
एक दिन पहले प्रदेश सरकार ने आठ जिलों के पुलिस कप्तान सहित 17 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया था। इनमें मीरजापुर, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज, अमरोहा व भदोही जिले शामिल हैं। यहां नए पुलिस अधीक्षकों की तैनाती हुई है। छह आईपीएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें एक जिले से हटाकर दूसरे जिले में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 14 अधिकारियों को उनके कार्यस्थल पर ही नई नियुक्ति प्रदान की गई है।