यूपी में फिर छह आईएएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 13 सितम्बर एएनएस । उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात फिर छह आईएएस अफसरों को तबादला कर दिया। सरकार ने बीती देर रात बांदा और कौशांबी के डीएम को हटा कर इन पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती कर दी।
अमित कुमार सिंह विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम अब जिलाधिकारी कौशांबी होंगे। मनीष वर्मा जिलाधिकारी कौशांबी से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं। आनंद कुमार सिंह विशेष सचिव बेसिक शिक्षा से जिलाधिकारी बांदा के पद पर तैनात किए गए हैं। अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी बांदा से जिलाधिकारी मऊ बनाए गए हैं। कल मऊ के डीएम बनाए गए राजेश पांडे का तबादला निरस्त कर उन्हें कल प्रतीक्षा में डाल दिया गया है। नेहा शर्मा विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग से एसीईओ नोएडा के पद पर तैनात की गई हैं।