लखनऊ, 19 नवम्बर एएनएस। यूपी की राजधानी लखनऊ में विभूतिखंड के विक्रांतखण्ड में बुधवार रात प्लास्टिक व्यापारी रामचंद्र श्रीवास्तव ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। उनका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें रियल एस्टेट कम्पनी निदेशक पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने और गुंडा टैक्स मांगने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार रामचंद्र श्रीवास्तव की देवा रोड औघोगिक एरिया में प्लास्टिक का व्यापार है। वह बेटे प्रशांत के कमरे में थे। जहां रामचंद्र ने दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। प्रशांत ने पिता को फंदे से झूलते देख शोर मचाया। आनन-फानन में परिवार वाले व्यापारी को लेकिन सुषमा अस्पताल पहुंचे। जहां हालत नाजुक होने पर रामचंद्र को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया था। देर रात इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई। इसके बाद विभूतिखण्ड पुलिस को सूचना मिली। परिवार वालों ने रामचंद्र के हाथ से लिखा एक सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा है। जिसमें रॉयल इंफ्रा के निदेशक अंशु, अजीत और एक संस्था से जुड़े संदीप सिंह पर प्रताड़ित करने की बात व्यापारी ने लिखी है।
