लोकसभा में अधिकरण सुधार सुव्यवस्थीकरण और सेवा शर्तें विधेयक 2021 पेश

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (ए) लोकसभा में शनिवार को अधिकरण सुधार (सुव्यवस्थीकरण और सेवा शर्तें) विधेयक 2021 पेश किया गया ।

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने निचले सदन में उक्त विधेयक पेश किया । इसके माध्यम से सिनेमेटोग्राफी अधिनियम 1952, सीमा शुल्क अधिनियम 1962, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकार अधिनियम 1994, ट्रेड मार्क अधिनियम 1999, पौधों की किस्मों एवं किसानों के अधिकारों के संरक्षण संबंधि अधिनियम 2013 आदि के कुछ प्रावधानों में संशोधन करने का उपबंध किया गया है।

विधेयक के उद्देश्यों एवं कारणों में कहा गया है कि इसका मकसद अधिकरणों को सरल एवं व्यवहारिक बनाना है।