लोकसभा में वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने किया बहिर्गमन

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: एक फरवरी (ए) विपक्ष के सदस्यों ने लोकसभा में शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट भाषण पढ़े जाने के दौरान कुछ समय के लिए सदन से यह मांग करते हुए बहिर्गमन किया कि कुंभ भगदड़ के बारे में सरकार को बयान देना चाहिए।

लोकसभा की बैठक पूर्वा ऊंचीह्न 11 बजे शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने 29 जनवरी को हुई भगदड़ को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी नारेबाजी के बीच ही अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया।नारेबाजी करीब पांच मिनट तक चली जिसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। हालांकि कुछ ही समय बाद वे सब सदन में वापस आ गए। इस बीच वित्त मंत्री ने अपना बजट भाषण जारी रखा।

बहिर्गमन करने वाले सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शामिल नहीं थे।

वित्त मंत्री सीतारमण के बजट भाषण पूरा होने के बाद भी विपक्षी सदस्यों ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ पर सरकार से बयान देने की मांग की।