सिंगापुर के सात उपग्रहों को 30 जुलाई को प्रक्षेपित करेगा भारत राष्ट्रीय July 24, 2023July 24, 2023Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु, 24 जुलाई (ए) भारत 30 जुलाई को सिंगापुर के एक उपग्रह को प्रक्षेपित करेगा जिसमें इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) द्वारा विकसित सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) पेलोड है, जो सभी मौसम स्थितियों में तस्वीरें लेने में सक्षम है।.