नयी दिल्ली, नौ मार्च (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं दिल्ली से लोकसभा सदस्य मनोज तिवारी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखने वाले सभी विपक्षी नेता ‘भ्रष्टाचार में लिप्त’ हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचारियों में दहशत है।.